Friday, July 25, 2014

शिक्षा....एक बेहतर कल

 जिस दिन शिक्षा सभी को मिल पाएगी और हर कोई अपने जिंदगी के निर्णय खुद ले सकेंगे उस दिन ना तो उन्हे अपना नेता चुनने के लिए धर्म और जाति की राजनीति करने वाले जाहिल लोगो की ज़रूरत होगी और ना ही अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीने के लिए समाज की कुत्सित रूढ़िवादिता आगे आएगी....आप कहेंगे की ये तो बड़ी असंभव बात है कहा होगा हमसे, पर बदलेगा तभी जब आप आगे बढ़ेंगे ......और समाज आज कुछ भी बेहतर हो पाया है हमसे पहले वाले लोगो ने हम सभी के लिया इतना किया ...अब हम सब एक बेहतर समाज बनाएँगे तभी तो आगे आने वाली पीढ़ी खुसहाल जिंदगी जी पाएँगे| हम सब को बहुत बड़ा कोई आयोजन नही करना है यदि हम सब दो या तीन लोगो को भी शिक्षित करते है तो बहुत बड़ा बदलाव आ सकता है| बस चाहिए बदलाव का जुनून जिससे की आयेज आने वाली पीढ़ी को एक बेहतर कल दे सके|तो आओ मिलकर सब सुरुवत करे|

No comments:

Post a Comment